माई सिटी रिपोर्टर गाजियाबाद। हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर युवक से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी ने खुद को इंश्योरेंस कंपनी से बताते हुए एक स्कीम बताई थी। झांसे में लेकर उसने अपने खाते में रकम ट्रांसफर कर ली और कोरियर से फर्जी पॉलिसी भेज दी। फर्जीवाड़ा सामने आने पर पीड़ित ने कविनगर थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेक्टर-23 संजय नगर निवासी अमरपाल सिंह पुत्र हुकम सिंह का कहना है कि गत 28 फवरी को उनके पास एक कॉल आयी। कॉलर ने खुद को हेल्थ इंश्योरेंस को ब्रोकर बताए हुए एक पॉलिसी के बारे में बताया। पीड़ित का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने मेडिकल पॉलिसी दिलाने का झांसा देकर उसके खाते से ऑनलाइन 12,399 रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित का कहना है आरोपी ने उससे कहा था कि कुछ दिनों में पॉलिसी कोरियर के जरिये घर पहुंच जाएगी। अमरपाल सिंह का कहना है कि कुछ दिनों बाद उन्हें पॉलिसी मिल गई। उन्होंने गुड हेल्थ की साइट से कस्टमर केयर नम्बर प्राप्त कर उनके कंप्लेंट अधिकारी से बात की तो उसने पॉलिसी को फर्जी बताया। इसके बाद उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला। एसएचओ कविनगर मोहम्मद असलम का कहना है कि मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हेल्थ इंश्योरेंश के नाम पर रकम ठग फर्जी पॉलिसी भेजी