डासना के बाजीगरान मोहल्ले में उस समय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब एक अफवाह फैली की एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को 4 दिन से सर्दी जुकाम है। जिससे उनको सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही थी। वहीं, इसी दौरान दूसरे कमरे में रहने वाले एक शख्स को भी सर्दी जुखाम की शिकायत हो गई। जब इसकी सूचना मोहल्ले के लोगों को लगी तो लोगों की भीड़ जमा हो गई और दोनों को आनन-फानन में बाइक पर बैठाकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों का इलाज कराया गया। लिहाजा इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को तलाश किया। दोनों उस समय इलाज के लिए अस्पताल गए हुए थे। एसएचओ उमेश पंवार के मुताबिक पड़ताल में पता चला है कि दोनों को सर्दी जुकाम होने की वजह से उनकी तबीयत खराब थी। आसपास के लोगों द्वारा उनको नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराकर उनका इलाज कराया जा रहा है।
बुजुर्ग को हुई खांसी, कोरोना समझ मचा हड़कंप