भारतीय नौसेना के एक युद्धपोत ने चीन के एक जहाज को कुछ हफ्ते पहले भारतीय जल क्षेत्र से खदेड़ दिया. शक है कि चीन का ये जहाज अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में पोर्ट ब्लेयर के पास भारतीय हितों के ख़िलाफ़ जासूसी गतिविधियों में संलिप्त था.
चीनी जहाज 'शी यान 1' को पोर्ट ब्लेयर के पास संदिग्ध गतिविधियां करते नोटिस किया गया था. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि चीन की नौका को भारतीय युद्धपोत ने तत्काल भारतीय जल क्षेत्र से खदेड़ दिया.